
LP Live, Muzaffarnagar: सनातन धर्म डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत एक महत्वपूर्ण अनुबंध के साथ हुई। सनातन धर्म कॉलेज मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के बीच हुए इस अनुबंध से संस्थान के विद्यार्थियों को व्यवसायिक विकास के नए अवसर मिलेंगे। जो युवा उद्यमी उद्योग लगाएगा तो उत्तर प्रदेश के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 25 करोड़ की आबादी में 56 प्रतिशत युवा वाला उत्तर प्रदेश राज्य में इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी के विजन के तहत इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इससे युवाओं के उत्थान और उनके सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। परिणामस्वरुप जहां युवा अपना खुद का रोजगार स्थापित करके अपने उद्योग के मालिक बनेंगे तथा साथ ही अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर, पीयूष शर्मा तथा उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई व निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से उप आयुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर जैस्मीन फौजदार, आशीष कुमार सहायक उप आयुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। उप आयुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर ने औपचारिक रूप से यह अनुबंध प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर को सौंपा। अनुबंध पर कॉलेज के प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहयोग से हमारे छात्रों को उद्योग जगत की व्यावहारिक जानकारी मिलेगी और रोजगार की संभावनाएं भी प्रबल होगी।














Total views : 116190