एमजी वर्ल्ड विजन में विज्ञान प्रदर्शनी संग पीटीएम


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी विजन में विज्ञान प्रदर्शनी संग पी.टी.एम. का सफल आयोजन। शनिवार को विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी और पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, ज्ञान और अभिभावकों के साथ संवाद को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुज़फ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ, अध्यक्ष एमजी ट्रस्ट सतीश गोयल, अध्यक्ष एमजी वर्ल्ड विजन भीमसेन कंसल व प्रधानाचार्या मृणालिनी अनंत जी ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों में छात्रों ने सोलर सिस्टम, जल-शोधन प्रणाली, वायु प्रदूषण नियंत्रण, ऊर्जा के स्रोत, और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई अनोखी प्रस्तुतियां दीं। उनकी रचनात्मकता और मेहनत को देखते हुए दर्शकों ने खूब सराहना की।

पीटीएम का आयोजन विद्यार्थियों के प्रदर्शन, उनके सुधार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए किया गया था। अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ मिलकर अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा की और उनकी कठिनाइयों को समझने का अवसर प्राप्त किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
