DIOS का आदेश, खत्म होगी ऐसे स्कूलों की मान्यता
मुजफ्फरनगर में कई स्कूल 10वीं तक की मान्यता पर चला रही 12वीं तक की कक्षाएं।


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चल रहे बिना मान्यता स्कूलों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक गंभीर हो गए हैं। बोर्ड परीक्षा का कार्य खत्म होने के बाद अब ऐसे स्कूलों की खोज शुरू हो गई है, जिन्होंने मान्यता 10वीं तक की लेकर 12वीं तक प्रवेश ले रखे हैं। अटैंचमेंट देने वाले विद्यालयों के साथ फर्जी कक्षाएं संचालन कराने वाले विद्यालयों पर भी विभाग कार्रवाई की तैयारी में जुटा है।

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने नए सत्र शुरू होने के साथ ही जनपद के स्कूल प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि 10वीं कक्षा तक की मान्यता होने पर केवल 10वीं कक्षा तक ही छात्र-छात्राओं का विद्यालय में प्रवेश लिया जाए और वहीं तक कक्षाएं संचालित हो। यदि विद्यालयों में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं संचालित कराई गई तो संबंधित की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई मामले ऐसे संज्ञान में आ चुके हैं, जिन्होंने मान्यता हाईस्कूल तक हैं और उच्च कक्षा में प्रवेश लेकर अन्य विद्यालयों से अटैचमेंट कराया है। ऐसे स्थिति में दोनों विद्यालयों की मान्यता रद्द की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों में साफ-सफाई, बिजली, पंखों और पेयजल की उचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए हैं।
