निरीक्षण में खुली पोल, बंद मिला स्कूल और गायब मिले प्रधानाचार्य व स्टाफ
डीएवी इंटर कालेज में डीआईओएस को 85 प्रतिशत ही छात्रों की उपस्थिति मिली।
LP Live, Muzaffarnagar:: डीआइओएस के निरीक्षण में सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में पठन-पाठन प्रक्रिया में लापरवाही की पोल खुलकर सामने आ गई। निरीक्षण के लिए पहुंची टीम को विद्यालय का गेट बंद मिला और छात्र बाहर खड़े मिले। विद्यालय समय से नहीं खुलने के साथ प्रधानाचार्य नरेश प्रताप मलिक सहित अधिकतर स्टाफ नदारद मिला। इस लापरवाही पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया।
गुरुवार की सुबह डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने नया सत्र नया सवेरा अभियान के तहत चौधरी छोटू राम इंटर कालेज और डीएवी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चौधरी छोटू राम इंटर कालेज छात्रों के साथ-साथ प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ नदारद मिला। इस डीआईओएस ने एक दिन का वेतन काटने के साथ प्रधानाचार्य और शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।जिले में नया सत्र नया सवेरा अभियान शुरु किया गया है। इसे लेकर डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने टीम गठित कर राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों का निरीक्षण शुरु किया हैं। इस कड़ी में गुरुवार को डीआईओएस ने डीएवी इंटर कालेज और चौधरी छोटूराम इंटर कालेज का निरीक्षण किया। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 7:35 बजे चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में उन्हें केवल दो विद्यार्थी, चार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और सहायक अध्यापक ही उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य सहित अन्य पूरा स्टाफ अनुपस्थित मिला। सभी कक्ष और कार्यालय भी बंद मिले। अनुपस्थित प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शुक्रवार तक स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उधर डीएवी इंटर कालेज में डीआईओएस को 85 प्रतिशत ही छात्रों की उपस्थिति मिली। पंजीकृत 4105 छात्र-छात्राओं में से 3138 उपस्थित रहे, जबकि 967 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।