उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा
खत्म हुआ असमंजस, Dios ने भी जारी किया छुट्टी का आदेश

मुजफ्फरनगर डीएम उमेश मिश्रा ने दो सितंबर 2025 को बारहवीं कक्षा तक की छुट्टी के आदेश दिए, लेकिन Dios विभाग का आधिकारिक लेटर जारी नहीं होने पर ज्यादातर स्कूल केवल आठवीं तक ही अवकाश मानकर चल रहे थे। रात दस बजे डीएम ने dios का लैटर जारी कराया और एक्स अकाउंट पर भी बारहवीं कक्षा तक छुट्टी के आदेश अपडेट कराए। अवकाश अवधी में स्कूल संचालन मिलने पर कारवाई के आदेश है।
