स्कूली बच्चों ने समझे बाल व महिला अधिकार, साइबर क्राइम से बचाव के प्रति हुए जागरूक

LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विधिक सेवा दिवस जागरूकता के साथ मनाया गया। स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर में बच्चों को बाल अधिकार, महिला अधिकार, साइबर क्राइम, साइबर सुरक्षा आदि की जानकारी दी गई।

विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सीताराम, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, प्रबंधक अशोक सिंघल, प्रभारी एएचटी सर्वेश कुमार, सब इंस्पेक्टर एएचटी जगत सिंह, गौरव, धनीराम आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों को वूमेन पावर लाइन, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, चाइल्ड लाइन, एंबुलेंस सेवा, स्वास्थ्य सेवा आदि सेवाओ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन सभी सेवाओं के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए। एडीजे सीताराम ने विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के विषय में जानकारी दी। कहा, हमारा उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है, ताकि सभी अपने अधिकारों का सही और उचित इस्तेमाल अपने जीवन में कर सके तथा देश को बाल विवाह, बाल श्रम, महिला असुरक्षा जैसे अपराधों से मुक्त किया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी यथा उचित उत्तर दिया। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, शंकर शर्मा, आंचल गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।
