उत्तर प्रदेशशिक्षा

सांसद, डीएम-एसएसपी को स्कूली बच्चों ने बांधी राखी

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के स्कूलों में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक राखियां बनाई, जिनको छात्राओं ने शिक्षकों व अधिकारियों की कलाई पर बांधी। इस अवसर पर भाई-बहन के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियों भी दी गई।


न्यू होरीजन स्कूल की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व बिजनौर सांसद चंदन चौहान को तिलक लगा कर राखी बांधी गई एवं मुंह मीठा कराया गया। चंदन चौहान ने सभी बच्चों को चॉकलेट्स और उपहार देकर आशीर्वाद दिया। वहीं, स्कूली बच्चों ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी व एसएसपी अभिषेक सिंह को रक्षाबंधन से पूर्व राखी बांधी।


जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में रक्षाबंधन त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए गए। राखी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत सुंदर राखियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बच्चों को पर्व की महत्वता बताई। इसके साथ ही इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया कि किस प्रकार मेवाड़ की महारानी कर्णावती ने दिल्ली के बादशाह हुमायूं को राखी भेज कर मेवाड़ की रक्षा का निमंत्रण भेजा था और बादशाह ने राखी के पवित्र महत्व को समझा और मेवाड़ के लिए तुरंत प्रस्थान किया था।
एमजी पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सुन्दर-सुन्दर राखियां बनाकर कला प्रतिभा को मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। राखियों की प्रदर्शनी विद्यालय प्रांगण में लगाई गई। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राईमरी विंग की इंचार्ज कविता रावल के मार्गदर्शन में राखी बनाई गईं। प्रधानाचार्या ने बताया कि भाई बहन के पवित्र प्रेम को समझाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, ताकि बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहे।

चिल्ड्रेन एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में शनिवार को प्राइमरी विंग में कक्षा प्ले से 4 तक के विद्यार्थियों ने रक्षा बंधन का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया । जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य अमर पंचाल ने रक्षा बंधन के त्यौहार का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिनरक्षा बंधन, या राखी, भाई-बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष श्रावण मास (सावन माह) की पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा दिवस) पर पड़ता है। इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के स्नेह और उस परस्पर भरोसे को समर्पित है, जिसमें नि:स्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है।विद्यालय परिसर में सुबह से बहनें नवीन परिधानों में सुसज्जित होकर थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को उत्सुक दिखाई दे रही थीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने रंगारंग प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिया।इस मौके पर सभी बच्चे और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button