
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस सम्मान और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों को उनके परिवार के दादा-दादी का महत्व बताया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी अन्नू अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नीती अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन की सदस्य मीना गोयल ने संयुक्त रूप से किया। प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से सभी का हृदय जीत लिया। कक्षा दो के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने वातावरण को भक्तिभाव से भर दिया, जबकि नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान दादा-दादी एवं नाना-नानी के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताएँ रहीं, जिनमें सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डा. स्वाती शर्मा ने विद्यार्थियों की सुंदर प्रस्तुतियों की प्रशंसा की।












Total views : 86320