कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में 102 वोट से हारे संजीव बालियान, राजीव प्रताप रूडी की जीत उनके कार्यों पर मोहर

LP Live, New Delhi: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के चुनाव में एक बार फिर भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल कर करीब 25 साल से अपने कब्जे को कायम रखा। इस बार की लड़ाई भाजपा के ही पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ हुई। चुनाव हाई प्रोफाइल और मुकाबला बेहद रोचक रहा। इस जीत ने रूडी के पूर्व में किए विकास कार्यों पर सभी दलों के सांसदो ने मोहर लगा दी।इस चुनाव में पहली बार डाक मत का इस्तेमाल हुआ, साथ ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई बड़े राजनीतिक नेता वोट देने पहुंचे।

इस बार सचिव पद के चुनाव में रूडी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के संजीव बालियान ने नामांकन किया, जिससे मुकाबला हुआ। दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पार्टी लाइन से ऊपर उठकर खेमेबंदी ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया। चौथे चुनाव में 707 मत पड़े, जो अब तक के चुनावों में सबसे अधिक है। 38 सदस्यों ने डाक मत का उपयोग किया, जबकि 669 सदस्यों ने जाकर वोट डाला। वोटर्स में मोदी सरकार के लगभग सभी मंत्री, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल थे।
दोनों पक्षों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के दिग्गज नेता भी सक्रिय रहे। रूडी के समर्थन में यूपी के एक वरिष्ठ नेता और राजपूत लॉबी ने अभियान चलाया, जबकि बालियान के पक्ष में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे थे, जिन्हें गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है।
यह ध्यान देने योग्य है कि 2009 में भी भाजपा के भीतर ही चुनाव हुआ था, जिसमें रूडी ने तब के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हराया था। रूडी 1999 से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद पर काबिज हैं।
अन्य पद पर नहीं पड़ी मतदान की जरूरत
सचिव पद के अलावा अन्य पदों पर मतदान की जरूरत नहीं पड़ी। खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के रूप में तिरुचि शिवा और कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध चुने गए।
