Apple कंपनी के सीओओ बने मुरादाबाद के सबीह खान, यूपी कर रहा गर्व


LP Live, New Delhi: Apple कंपनी Sabih Khan को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। वर्तमान में सबीह खान ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं,। इस महीने के अंत में वह नई भूमिका संभालेंगे। उन्हें COO Jeff Williams को हटने पर इस पद को दिया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबीह खान भारतीय मूल के हैं, उनका जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। वे पांचवीं कक्षा में थे तब सिंगापुर शिफ्ट हुए और Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की। Apple के एनाउंसमेंट पोस्ट के मुताबिक सबीह खान ने न्यूयॉर्क के रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। भारतीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Apple ने बताया कि खान को COO रोल में लॉन्ग-प्लांड सक्सेशन के तहत प्रमोट किया जा रहा है। इस बीच, Williams कंपनी की डिजाइन टीम, Apple Watch और हेल्थ इनिशिएटिव्स को देखेंगे। इस साल के अंत में, Williams के रिटायरमेंट के बाद डिजाइन टीम सीधे Apple CEO Tim Cook को रिपोर्ट करेगी।
