पुरानी पेंशन बहाली को केंद्रीय मंत्री के आवास पर शिक्षकों का प्रदर्शन


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान व महामंत्री राजश्री शर्मा के नेतृत्व में महिला शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर एक ज्ञापन राज्यमंत्री की पत्नी सुनीता बालियान को सौंपा गया।

महिला शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन ने अप्रैल 2005 के के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस समाप्त कर दी थी और नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू की थी। इस योजना को शिक्षक व कर्मचारी स्वीकार नहीं कर रहे है। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ व अन्य संबद्ध संगठनों के आंदोलन ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार खींचने के प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों पुरानी पेंशन योजना की बहाली का प्रयास सरकार की तरफ से नहीं दिख रहा है। शिक्षकों ने अनुरोध किया कि सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल कर कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करें। ज्ञापन देने वालों में रुचि गर्ग, विजयता चौधरी, नी सेठी, पंखुरी गर्ग, अनीता वर्मा, ममता बालियान, रितु मलिक, अमिता बालियान, संयोगिता चौधरी, प्रीति, अनुज अग्रवाल, रेणु, वंदना, करुणा, चंदन वर्मा, शिल्पी गर्ग, भावना मलिक, रचना, भावना सिंह, रीना सिंह आदि मौजूद रही।
