
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित टावर पर रविवार को भाकियू टिकैत का एक कार्यकर्ता चढ़कर धरने पर बैठ गया। आवास विकास कालोनी निवासी अजय पंडित ने धरने पर बैठक न्यूमैक्स सिटी भूमि घोटाले की जांच व प्रदूषण के बढ़ते कारणों पर कार्रवाई की मांग की। युवक के टावर पर चढ़ने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नींद कई घंटे उड़ी रही। पुलिस ने उसे समझाकर नीचे उतरा, तो आरपीएफ पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया। थाने में भाकियू पदाधिकारी भी पहुंचे, लेकिन किसी की नहीं चली और आरपीएफ ने गंभीर धाराओं में अजय पंडित का चालान कर दिया।
यह था पूरा मामला, दिनभर पुलिस करती रही युवक से उतरने का निवेदन, प्रदूषण बोर्ड के जेई भी पहुंचे
शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित भाकियू टिकैत में कार्यकर्ता है। रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह रेलवे टावर पर चढ़ गया। सूचना खुफिया विभाग को मिली तो नई मंडी कोतवाल ब्रिजेश सिंह टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक से संवाद किया तो उसने न्यूमैक्स सिटी प्रकरण की जांच व प्रदूषण बढ़ने पर कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। घंटों रेलवे पुलिस व नई मंडी पुलिस उसके चक्कर में कामकाज छोड़कर वहां खड़ी रही। टावर पर चढ़कर धरने पर बैठा युवक फोन से किसी ने किसी से वार्ता में लगा रहा। शाम को किसी तरह समझाकर पुलिस ने उसे नीचे उतरवा लिया। नीचे उतरते ही आरपीएफ पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और गंभीर धाराओं में चालान कर दिया। सिफारिश में भाकियू टिकैत के पदाधिकारी भी पहुंचे, किसी की नहीं चली। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनित गौतम ने बताया कि रेलवे टावर पर भाकियू कार्यकर्ता न्यूमैक्स सिटी पर कार्रवाई व प्रदूषण नियंत्रण की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया। वहीं बैनर लगाकर घंटों धरने पर बैठा रहा। काफी समझाने के बाद पांच घंटे बाद नीचे उतरा। युवक का रेलवे एक्ट की दो गंभीर धाराओं में चालान किया गया है। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी भी युवक को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे।
Post Views: 100













Total views : 141671