
बिना निर्धारित रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी ।
LP Live, Muzaffarnagar:
मुजफ्फरनगर शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए पांच अलग-अलग रूट तय कर दिए गए हैं। इन्हें लॉटरी सिस्टम से आवंटित किया गया है। यह व्यवस्था आगामी दो अक्तूबर से लागू होगी और बिना निर्धारित रूट पर चलने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी ।
ट्रैफिक पुलिस ने जाम और अनधिकृत संचालन रोकने के लिए शहर में 5 रूट तय किए हैं, जिनका आवंटन शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में लॉटरी के जरिए किया गया। एसपी ट्रैफिक अतुल दूबे ने बताया कि ई रिक्शा संचालन के लिए आवेदन न करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस संबंधित के पते पर आधारित स्वत: रूट निर्धारण करेगा। यह व्यवस्था दो अक्टूबर निर्धारित की जा रही है।
रूट-1
(रिंग रोड, लाल पट्टी)
रोडवेज बस अड्डा, प्रकाश चौक, महावीर चौक , मीनाक्षी चौक, फक्करशाह चौक, शामली अड्डा पुलिस चौकी, हनुमान चौक , आबकारी चौकी, बकरा मार्केट, नावल्टी चौक, अस्पताल चौक , घास मंडी तिराहा, अंसारी रोड, मालवीय चौक , रेलवे स्टेशन,
वापस रोडवेज से इस रूट पर लाल रंग की पट्टी अनिवार्य होगी । इसे शहर के भीतर रिंग रोड व्यवस्था के रूप में लागू किया जाएगा ताकि मुख्य जंक्शनों पर भीड़ नियंत्रित रहे।
लिंक रूट-2 (नीली पट्टी)
गुरु नानक ढाबा के सामने से बुढ़ाना रोड, बुढ़ाना रोड पुलिस चौकी,चरथावल मोड़ , शनिदेव मंदिर, शामली व चरथावल बस अड्डा , शामली चौकी के सामने से कृष्णापुरी–प्रेमपुरी–खालापार होते हुए मेरठ रोड सुजडू गांव, राणा चौक , वहलना गांव गेट तक आवागमन होगा। इस रूट पर नीली पट्टी अनिवार्य रहेगी और लिंकिंग के जरिए बस अड्डों व बाहरी कड़ियों को जोड़ा गया है।


लिंक रूट-3 (हरी पट्टी) महावीर चौक , सर्कुलर रोड , सुजडू चुंगी पुलिस चौकी , राणा चौक , वहलना गांव गेट तक,जाट कॉलोनी , परिक्रमा मार्ग , टिकैत चौक , भगीरथ चौक , ए टू जैड कॉलोनी , अलमासपुर चौराहा , नई मंडी क्षेत्र , कूकड़ा चौराहा , बालाजी चौक , जानसठ रोड फ्लाईओवर के नीचे, भोपा रोड विश्वकर्मा चौक तक संचालन होगा ।इस रूट पर हरी पट्टी अनिवार्य रहेगी और शहर के उत्तर-पश्चिमी कॉरिडोर को कवर करेगा ।
लिंक रूट-4 (काली पट्टी) मदन स्वीट्स गांधी कॉलोनी,गढ़ी गांव, पचेंडा गांव फ्लाईओवर के नीचे तक , सरवट गांव, मल्हूपुरा , साकेत रोड कॉलोनी के अंदर ब्रह्मपुरी कॉलोनी के अंदर, अस्पताल चौक वाया मदनी चौक , बागो वाली कट को छोड़कर रुड़की रोड , मिमलाना रोड, न्याजूपुरा रामलीला टीला, रामपुरी, पाल धर्मशाला, इंद्रापुरी सहारनपुर बस अड्डा, रामपुर तिराहा तक रूट चलेगा ।इस रूट पर काली पट्टी अनिवार्य रहेगी और पूर्वोत्तर-उत्तरी परिक्षेत्र की कनेक्टिविटी का फोकस रहेगा।
लिंक रूट-5 (सफेद पट्टी) प्रकाश चौक, आंबेडकर चौक , कचहरी झांसी की रानी, टाउन हॉल, बालाजी चौक , सदर बाजार , मालवीय चौक, न्यू आर्यपुरी, शिव चौक, आलू मंडी, रुड़की रोड नावल्टी चौक तक ई-रिक्शा चलेंगी । इस सेक्टर में 50 ई-रिक्शा चलेंगी और इन पर सफेद पट्टी अनिवार्य होगी। यह रूट ट्रेड डेंसिटी वाले बाजार क्षेत्रों को कवर करता है।
Post Views: 1,691












Total views : 88765