उत्तर प्रदेश

टीबी ग्रस्त बच्चों को रोटरी क्लब ने दिया सहयोग

LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मिडटाउन के पदाधिकारियों ने टीबी से ग्रस्त 40 बच्चो के लिए राशन वितरण किया। इस अवसर पर स्वासथ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए टिप्स दिए।

जिला अस्पताल के रेड क्रास भवन में कार्यक्रम हुआ, जिसमें रोटेरियन अशोक गुप्ता, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार व डीटीओ डा. लोकेश गुप्ता ने टीबी से ग्रस्त बच्चों के लिए राशन वितरित किया। इस अवसर पर जिला श्रय रोग अधिकारी डा. लोकेश गुप्ता ने टीबी गस्त बच्चों के माता-पिता को बच्चों की देखभाल के टिप्स दिए। टीबी रोग से स्वस्थ होने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा। क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल ने कहा, पहले भी बच्चो के लिए क्लब आगे रहा है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय सिंगल, सुनील अग्रवाल, आरसी मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button