रोटरी क्लब ने लगवाया वैक्सीनेशन कैंप, छात्राओं को लगे टीकें
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन के तत्वावधान में ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। भोपा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगे शिविर में छात्राओं काे दूसरी डोज लगाई गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को इस वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया।
भोपा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लगे शिविर में शुभारंभ समाजसेवी भीमसेन कंसल ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से पहुंचे प्रदीप कुमार ने पहले सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप के प्रति जागरूक किया। बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन आवश्यक है। इसकी छात्रों काे तीन डोज दी जाती है। इसक बाद विभागीय टीम ने विद्यालय में आठ से 12 वर्ष की छात्राओं को दूसरी डोज लगाई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रगति कुमार ने बताया कैंप में दूसरी के बाद तीसरी डोज भी लगवाई जाएगी। वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सम्मानित किया। इस दौरान अरविंद गर्ग, आरसी मिश्रा, डा. गीतांजली वर्मा, आकाश बंसल, नरेश शर्मा राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।