
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर एवं खतौली के तत्वावधान में सोमवार को पथ संचलन (वाकथान) निकला। इसमें 17 रोटरी क्लब तथा मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली, अलकनंदा ब्लड सेन्टर व इनरव्हील क्लब ने भी भाग लिया। इस दौरान अंग दान के प्रति विद्या भारती के स्कूलों के छात्रों व लोगों ने जागरूकता फैलाई।


सोमवार को सर्विस क्लब से शुरू हुई वॉकथान का शुभारंभ अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली सर्विस क्लब से प्रकाश चौक से झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन तक पहुंची। रैली में अंगदान-महादान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसमें बच्चें व बडों ने अंगदान से संबंधित पोस्टर से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान नितिन अग्रवाल ने कहा कि अंगदान महादान होता है। यह कई प्रकार से किया जा सकता है। नेत्रदान, लिवर, पेंक्रियाज, किडनी और देहदान इसमें शामिल है। यह दान अत्यंत महत्वपूर्ण है। जोनल कार्डिनेटर सुनील अगव्राल एवं रीजनल कोऑर्डिनेटर अनिल सोबती ने अंगदान-महादान के महत्ब पर प्रकाश डाला। रैली क पश्चात् सनातन धर्म सभा भवन में एक बड़ी सभा में अन्य वक्ताओ ने भी अंगदान करना क्यों जरुरी है विषय पर विचार रखे। सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने पहुंचकर इस कार्यक्रम की सरहाना की। कार्यक्रम का सफल बनाने में प्रशांत जैन, नितिन अग्रवाल , राजेश मित्तल , डा. अमित कुमार, डा. सिद्धार्थ सत्पथी आदि का सहयोग रहा।












Total views : 87627