रोडवेज इंपलाइज को-आपरेटिव चुनाव में बने 9 डायरेक्टर, अब सभापति पर निगाहें
LP Live, Muzaffarnagar: यूपी गवर्नमेंट रोडवेज इम्पलाइज सेलरी आनर्स को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का गुरुवार को डायरेक्टर के लिए चुनाव हुआ। यह चुनाव 9 वार्ड के लिए कराया गया, जिसमें 91 में से 89 वोट पड़ी। इसमें से भी चार वोट निरस्त हो गई। आज सभापति, उप सभापति व बैंक प्रतिनिधी का चुनाव होगा।
सोसाइटी का चुनाव पर्यवेक्षक विजय बालियान व उमेश कुमार की देखरेख में परिवहन निगम परिसर में हुआ। इस चुनाव में रोडवेज कर्मचारी संघ, रोडवेज कर्मचारी परिषद, रोडवेज श्रमिक समाज कल्याण संघ, रोडवेज इम्पलाईज यूनयिन व रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्यों ने भाग लिया। सोसाइटी में 91 सदस्य है, जिसमें से शाम पांच बजे तक केवल 89 सदस्यों ने ही वोटिंग की। इनमें चार वोट निरस्त हो गई। डायरेक्टर के लिए चुनाव लड़ रहे अजय व राजेश कुमार को पांच-पांच वोट मिले। इसके बाद उनका चुनाव फिर से पर्ची डाल कर किया गया, जिसमें अजय तोमर विजयी हुए। चुनाव में सुनील कुमार, सतीश कुमार, कुसुमपाल, अजय तोमर, स्वाति चौधरी, चंद्रशेखर, शिव कुमार, अमरीश त्यागी, पूनम देवी जीत कर डायरेक्टर बने है। चुनाव पर्यवेक्षक विजय बालियान ने बताया कि शुक्रवार को सभी डायरेक्टर सभापति, उप सभापति व बैंक प्रतिनिधि का चयन करेंगे।