पुलिस भर्ती परीक्षा में हर रुट पर मिलेगी रोडवेज बस
LP Live, Muzaffarnagar: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इसके साथ ही परिवहन निगम ने भी इसकी तैयारी पूर्ण कर ली है। परिवहन निगम ने 15 दिनों के लिए बसों को फेरे बढ़ाए हैं। रक्षा बंधन से ही रोडवेज में काम करने वाले कर्मचारियों को परिवहन निगम प्रोत्साहन राशि भी देगा। इसके लिए बस चालक-परिचालकों को प्रतिदिन अधिकतम 392 और न्यूनतम 350 किलोमीटर बस का लोड फैक्टर निकालना होगा।
सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व था । वंही 23 अगस्त से लेकर 31 सितंबर तक पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी है। ऐसे में अत्यधिक यात्रियों के निकलने के संभावना रहती है और बसों को लेकर भी मारामारी रहती है। इससे किसी यात्री को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने 15 दिन के लिए रोडवेज बसों के प्रतिदिन संचालन के लिए चालक-परिचालकों के किलोमीटर निर्धारित कर दिए है और टारगेट को पूरा करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें बताया है कि 18 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक हर बस को प्रतिदिन अधिकतम 392 और न्यूनतम 350 किलोमीटर चलना होगा। 15 दिन में 4500 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में तीन हजार, 14 दिन में 4200 किलोमीटर चलने पर 2250 और 13 दिन में 3900 किलोमीटर चलने पर 1500 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। अगर कोई बस निर्धारित लक्ष्य पूरा करने पर अतिरिक्त चलती है तो उसे 55 पैसे प्रति किलोमीटर दिया जाएगा। वर्तमान में मुजफ्फरनगर से हरिद्वार, ऋषिकेष, शामली, बड़ौत, देहरादून, दिल्ली आदि के लिए 45 बसों का संचालन होता है। अब 15 दिनों के लिए सभी बसों को चार ट्रिप लगानी होगी। इस योजना से पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों को भी राहत मिलेगी।