आज से दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद, रोडवेज बसें को रोका
कावड़ यात्रा के चलते हाईवे को वन वे किया गया, केवल दो पहिया वाहन ही चलेंगे
LP Live, Muzaffarnagar: शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छह जुलाई यानी आज सुबह से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया। सिर्फ हल्के वाहनों के लिए हाईवे को वन वे रखा गया है। इसके साथ हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते पुलिस प्रशासन ने खासतौर पर नहर की पटरी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने भोपा नहर पटरी मार्ग पर निरीक्षण किया।
कांवड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, क्योंकि पुलिस को हरिद्वार से इनपुट मिला की श्रावण मास के पहले ही दिन हजारों शिवभक्त कांवड लेकर अपने गंतव्य को रवाना होने लगे है। पुलिस व प्रशासन ने भी शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार सुबह यानि छह जुलाई से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रोडवेज बसों के साथ-साथ भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। सिर्फ हल्के वाहनों के लिए वन वे किया गया है। रोडवेज बसें हरिद्वार व रुड़की के लिए देवबंद, झबरेडा, इकबालपुर होते हुए जाएंगी। वहीं मेरठ आने-जाने वाली बसें मीरापुर और मवाना की तरफ से जाएगी। बसों का रूट बढ़ने के कारण किराए में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। 11 जुलाई की मध्य रात्रि से हाईवे पर वन-वे भी बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नहर पटरी पर बढ़ती शिवभक्तों की संख्या को देखते बुधवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भोपा नहर पटरी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि नहर की पटरी से भारी वाहनों को न जाने दिया जाए।
इनका कहना है…
मुजफ्फरनगर परिवहन निगम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया, गुरुवार सुबह से हाईवे से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के आदेश मिले हैं। मेरठ के लिए बसें मीरापुर, मवाना होते हुए जाएगी। इस तरह मेरठ से मुजफ्फरनगर आएंगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]