अपराधउत्तर प्रदेश
खतौली में सड़क दुर्घटना, चार घायल
खतौली: थाना क्षेत्र के बुआड़ा फाटक के पास मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी। ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इस हादसे में राहुल पुत्र करमसिंह , शिवा पुत्र श्रीचंद, प्रवीण पुत्र नरेश गांव बुआड़ा कलां व विपिन पुत्र फेरुसिंह गांव भलवा घायल हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वंहा से चिकित्सकों ने दो घायल को रेफर कर दिया।