उत्तर प्रदेशबिहारशिक्षास्वास्थ्य

पुरानी पेंशन बहाली: बजेगी विधायक-सांसदों के घर की घंटी

बिहार से चली एनएमओपीएस और अटेवा की रथयात्रा पहुंची मुजफ्फरनगर।एक अगस्त से चलेगा विधायकों व सांसदों के घर की घंटी बजाने का अभियान

LP Live, Muzaffarnagar: एनएमओपीएस और अटेवा के तत्वावधान में  रुड़की रोड स्थित कृष्णा पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग और निजीकरण के विरोध में बिहार से चली यात्रा का स्वागत हुआ। कार्यक्रम में सभी सरकारी कर्मचारियों को एकजुट रहकर हक पाने का संदेश दिया गया। वहीं निर्णय हुआ कि एक अगस्त से 9 अगस्त तक विधायकों और सांसदों के घर की घंटी बजाकर उन्हें अपनी मांगों के पूरा कराने को जगाया जाएगा।

शहर के कृष्णा पैलेस में एनएमओपीएस व अटेवा के बैनर तले हुए कार्यक्रम में रथयात्रा लेकर पहुंचे एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है। एक शिक्षक, कर्मचारी, सिपाही और अधिकारी अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में लगा देता है और अगर बुढ़ापे में उसे दूसरों के आगे हाथ फैलाना पड़े तो यह राष्ट्र के लिए लज्जा की बात है। एक जवान सीमा पर खड़ा होकर राष्ट्र की सेवा करता है और आवश्यकता पड़ने पर अपने प्राणों की आहूति भी देता है। उस जवान को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की अत्यंत आवश्यकता होती है। इस दौरान शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, सिपाहियों की पेंशन बंद होने और सांसद और विधायक को पेंशन मिलने पर भी सवाल खड़े किए गए। अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास ने पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध के लिए सभी को एकजुट रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रीत वर्धन शर्मा आदि विचार रखे। रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेरठ की ओर रवाना हो गई। इसमे मुजफ्फरनगर और शामली क शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मचारी संजीव कुमार लांबा, मोनिका राठी, शुभम पाल, विशाल भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, आकाश दीप, सरिता चौधरी, हरिओम शर्मा, मोनिका शर्मा, प्रीति चौहान, रंजना मौर्या, वंदना, विभा पांडे आदि मौजूद रही।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button