
LP Live, Muzaffarnagar: पंजाब,हिमांचल,जम्मू कश्मीर के इलाको मे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए रोटरी के डिस्ट्रिक्ट 3100 की सभी क्लबो ने मिलकर सहायता करने का निर्णय लिया। जालंधर मे रोटरी 3070 ने एक हब बनाया हुआ है, जिसमे सारी राहत सामंग्री जमा हो रही है। इसको अवश्यकतानुसार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोहित ओबेरॉय Distt.3070 के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। इसी क्रम मे 26 सितम्बर 2025 को एक ट्रक मुज़फ्फरनगर रोटरी भवन से डिस्ट्रिक्ट की सभी क्लबों के सहयोग से रवाना किया गया। इस ट्रक को हमारे मुख्य अतिथि Distt.3100 के DG CA नितिन कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रज भूषण व सभी रो0 सुनील अग्रवाल, रो0अनिल भोला, रो0 गुरजीत सिंह, रो0 डॉ0 गौरव कुमार रिलीफ कोर्डिनैटर व सभी रोटरी क्लब के मेम्बर्स ने झंडी दिखाकर जालंधर के लिय रवाना किया।


रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 ने 500 परिवारों को गोद लेने का निर्णय लिया था, जिसके क्रम मे एक ट्रक खुर्जा से 17 सितम्बर को रवाना कर दिया गया। दूसरा ट्रक 26 सितम्बर को मुज़फ्फरनगर से रवाना किया जा रहा है। इस ट्रक मे राहत सामंग्री बर्तन,कम्बल,बाल्टी,मग,जैकेट,तकिया व अन्य घरेलु सामान। इस ट्रक के माध्यम से जालंधर भिजवाया जा रहा है।












Total views : 87360