
LP Live, Muzaffarnagar: सरकार ने गन्ना मूल्या बढ़ाकर किसानों को राहत की सौगात दी है, लेकिन विपक्षी नेता सरकार के निर्णय का स्वागत करने की बजाए, इस निर्णय पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर के बसपा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं…
मात्र 30 रुपये गन्ने का दाम बढ़ा है। अच्छी बात है किसानों की सरकार को कुछ सुध आई है, जो गन्ने का दाम बढ़ाया गया है, लेकिन बढ़ा हुआ दाम संतोषजनक नहीं है। प्रतिवर्ष दाम बढ़ाए जाए तो बेहतर होता है। यह केवल चुनाव में किसान को ठगने का फार्मूला है। गन्ने के बढ़ रेट भी कम है।
पुष्पांकर पाल, जिलाध्यक्ष बसपा
—-


सरकार ने 30 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का दाम बढ़ाकर केवल किसानों को बेहकाने का काम किया है। सरकार थोड़ा-थोड़ा दाम बढ़ाकर किसानों को खुश करना चाहती है, लेकिन किसान खुश तब होगा, जब 500 रुपये प्रति कुंतल गन्न का दाम किसानों को मिलेगा। क्रांगेस भी लगातार गन्ने का दाम 500 रुपये कुंतल के लिए आवाज उठा रही है।
सतपाल कटारिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
—

किसानो के गन्ने का भाव महंगी लागत को देखते हुए सरकार द्वारा 3 वर्षों मे 30 रुपये बढाकर किसानो का मजाक उड़ाया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर ने अपने साथियो श्याम सिंह पुंडीर, महिपाल सिंह पुंडीर, मास्टर तिरसपाल सिंह, मुकेश कुमार, ठाकुर जयद्रथ सिंह के साथ पांच नवंबर 2025 को कमला फॉर्म चरथावल मुजफ्फरनगर मे सरकार द्वारा गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होने वाली किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए चरथावल विधानसभा के विभिन्न गांवो का दौरा किया। इस दौरान सरकार द्वारा बढ़ाए गए दामों पर किसानों को मजाक उठाने की बात हुई।
Post Views: 63










Total views : 92982