
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। शहर के जानसठ रोड स्थित किक्रेट बाक्स में टेनिस बाल से शुरू हुए क्रिकेट मुकाबले के दौरान खिलाड़ी की खेलते समय हालत बिगड़ गई। बैठते ही वह सोफे पर गिर गए। आनन-फानन में साथियों ने पास में स्थित निजी अस्पताल की इंजरजेंसी में पांच मिनट में ही भर्ती कराया, लेकिन हार्टबीट नहीं चलने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई। इसके बाद खिलाड़ियों में शोक छा गया, जिस कारण मैच भी बीच में ही रोक दिया गया।


प्रदेश स्तर पर जिले से टीम बनाकर खिलाड़ियों का चयन करने के लिए बाक्स क्रिकेट ग्राउंट में टेनिस बाल से गली-मौहल्ला क्रिकेट मैच शुरू किया गया। मुजफ्फरनगर में जिला स्तर पर आठ टीमे बनाई गई, जिनके मुकाबले शनिवार को शुरू हुए। पहले ही दिन व्यापार मंडल की टीम से खेल रहे कृष्णापुरी के नंदू शर्मा की तबियत बिगड़ गई। वह चुपचाप सोफे पर बैठ गए। कुछ ही देर में व्यापारी नेता संजय मित्तल के उपर गिरने से वहां हडकंप मच गया। खिलाड़ियों ने मैच छोड़कर आनन-फानन में नंदू शर्मा को उठाकर गाड़ी में लेटाया और आधे किलोमीटर पर स्थित एसकेबी आरोग्यम की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट बीट नहीं होने पर बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर मैच भी बीच में रोक दिया गया। नंदू शर्मा चरथावल विधायक पंकज मलिक के करीबी थे। उनके निधन की सूचना से शहर में शोक छा गया।













Total views : 142755