मुजफ्फरनगर से रवि भूषण गौतम और दिल्ली की पत्रकार अनिता चौधरी सम्मानित
मीडिया शिक्षण में विशेष योगदान के लिए रवि भूषण गौतम को मिला सम्मान


LP Live, Meerut: विश्व संवाद केन्द्र के तत्वावधान में मेरठ स्थित सीसीएस विश्वविद्यालय के अटल सभागार में नारद सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। इसमें श्रीराम कालेज के पत्रकारिता एवं जन संचार विभागध्यक्ष रवि भूषण गौतम को मीडिया शिक्षण क्षेत्र में भूमिका निभाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र के पत्रकार भी सम्मानित हुए।
विश्व संवाद केन्द्र द्वारा नारद सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख संघ के प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने द्वीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने मीडिया को समाज का दर्पण बताते हुए समाज में मीडिया की अहम भूमिका पर विचार रखे।

अलग-अलग क्षेत्र में इन्हें मिला सम्मान: इस कार्यक्रम उन्होंने पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि भूषण गौतम को मीडिया शिक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार जैन को प्रिंट मीडिया के क्षेत्र मे अविस्मरणीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट, प्रवीण दीक्षित को प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए, अनीता चौधरी को सोशल मीडिया के क्षेत्र में तथा मुरादाबाद से फोटो पत्रकार सुनील यादव लवलीन को पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा आदि मोजूद रहे।
