
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में रंगोली, थाल, मोमबत्ती व दीया सज्जा, वेस्ट मटेरियल आर्टिकल और बंदरवार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल मुख्य अतिथि रहीं। छात्राओं ने रंग-बिरंगी रंगोलियों, थाल और दीयों की आकर्षक सजावट से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। वेस्ट मटेरियल से बने क्रिएटिव आर्टिकल ने सभी का ध्यान खींचा।
डॉ. प्रेरणा मित्तल ने छात्राओं से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और मिट्टी के दीयों के प्रयोग की अपील की। गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ. श्वेता राठी ने छात्राओं को रचनात्मकता को पहचान देने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूजा तोमर, डॉ. नईम अली, डॉ. अंजली झाकर और डॉ. श्वेता राठी शामिल रहीं।
सावन, भव्या व कशिश बनी प्रतियोगिता के विजेता
विजेताओं में दीया सज्जा में सावन प्रथम, अलीशा द्वितीय और हुमेरा तृतीय रही। थाल सज्जा में अलीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली में भव्या व कशिश प्रथम रहीं। वेस्ट मटेरियल आर्टिकल में प्राची और बंदरवार प्रतियोगिता में कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया। रूबी पोसवाल व ईषा अरोरा सहित कई छात्राओं ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Post Views: 132













Total views : 85463