रक्तदान और अंगदान की जागरूकता को निकली रैली, स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
LP Live, Muzaffarnagar: रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ने अलकनंदा ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान एवं अंगदान जागरूकता रैली का सोमवार को आयोजन किया। रैली में स्कूली बच्चों ने मानव श्रंखला बनाकर जागरूकता फैलाई।
सोमवार को रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा आयोजित कार्यक्त्रम संयोजक रो सुनील अग्रवाल, रो सुशोभ बिंदल एवं डा. कमल गुप्ता ने बताया कि जागरूकता रैली टाउनहॉल से प्रारंभ होकर चर्च रोड, मनु स्वीट्स होते हुए शिव चौक से वापस टाउन हॉल पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में रोटेरिन के अतिरिक्त विभिन्न स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे, जिन्होंने मानव श्रंखला का भी निर्माण किया। कार्यक्रम में अलकनंदा ब्लड बैंक के डा. आलोक एवं स्काउट भारत भूषण मौजूद रहे। 16 अक्तूबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि गवर्नर रो दीप खन्ना, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा. महावीर सिंह फ़ौजदार, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, डीजीई रो नितिन अग्रवाल, दिल्ली से पधारे रो राजेश मित्तल रहे। उन्होंने रक्तदान एवं अंगदान से संबंधित अत्यंत उपयोगी जानकारी स्लाइड के माध्यम से प्रोजेक्टर पर साझा की। कार्यक्रम में अध्यक्ष कोशल कृष्ण, रो विनय सिघल, कोषाध्यक्ष रो अतुल अग्रवाल, रो विनय सिंहल, शैलेंद्र शर्मा, मनोज गुप्ता, आर सी मिश्रा, गीतांजलि वर्मा , रो निशांत जी, रो अनिल खन्ना आदि सम्मिलित रहे।