लाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगत
ब्रह्माकुमारी आश्रम में मनाया रक्षाबंधन
LP Live, Muzaffarnagar: नगर केशवपुरी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम से जुट भाइयों ने वहां पहुंचकर दीदी से राखियां बंधवाई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर, आनंदपुरी निवासी राजूपाल, केतन कर्णवाल आदि ने पहुंचे। वहां मुख्य संचालिका दीदी जयंती बहन ने उनके हाथ की कलाई पर राखी बांधी और माथे पर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर जयंती बहन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार पवित्रता का त्यौहार है। हमें रक्षाबंधन पर परमपिता शिव बाबा से प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि जीवन भर हम अपने प्रत्येक कार्यों में सच्चे और पवित्र रहेंगे। इस मौके पर सरला बहन, विधि बहन शालिनी बहन, रिया बहन, मधु बहन, रामकिशोर भाई, विजय भाई आदि मौजूद रहे।