राकेश पुंडीर ने की युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा
LP Live, Muzaffarnagar: कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर ने थाना रतनपुरी के गांव भूपखेडी में युवाओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की निंदा की। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में जगह जगह महान वीर पुरुषों का अपमान हो रहा है। पहले रोनीहर्जीपुर में वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के प्रधान सेनापति बाबा धीर सिंह पुंडीर की प्रतिमा शासन एवं प्रशासन ने नहीं लगने दी। अब भूपखेडी मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम का बोर्ड उखाड़ दिया। उन्होंने बताया कि सात मई 2023 को एसडी इंटर कालेज में होने वाले महाराणा प्रताप जयंती समारोह में सर्व समाज के लोगों ने शामिल होकर यह साबित कर दिखाया था की किसी भी महान पुरुष को जाति व धर्म में बांधकर नहीं रखा जा सकता है। सभी जाति धर्म के लोग वीर महापुरुषों का सम्मान करते हैं। राकेश पुंडीर ने जल्द ही रोनीहर्जीपुर व भूपखेडी मे वीर महान पुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने की चेतावनी जारी की।