
आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रेलर और स्कॉर्पियो में लगी आग
LP Live, Badmer: राजस्थान में जैसलमेर के बाद बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 4 युवकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आाग लगने के बाद ये हादसा हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के गुड़ामलानी क्षेत्र में बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर गुरुवार की तड़के एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की ऐसी भीषण टक्कर हो गई, जिससे तुरंत दोनों वाहनों में आग लग गई और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वे गाड़ी के अंदर ही जिंदा जलकर काल का ग्रास बन गये। हादसे के समय हाहाकार मच गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जले हुए चारों शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

स्कॉर्पियो में सवार पांचवें युवक को भी चोटें आई हैं, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार युवकों जलने के कारण मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान मोहन सिंह (35 वर्ष), शम्भू सिंह (20 वर्ष), पांचाराम (22 वर्ष) और प्रकाश (28 वर्ष) के रुप में हुई। इससे पहले जैसलमेर में भी एक बस में आग लगने की घटना सामने आई थी।











Total views : 86699