
LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में भारतीय रेल सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सब-इन्सपेक्टर विनित चौधरी ने विद्यार्थियों को रेल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का साधन है, इसके लिए विद्यार्थियों एवं समाज के लोगों को रेल सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।
जिन गांवों एवं कस्बों के पास से रेलवे ट्रैक निकलते है, वहां रेलवे ट्रैक पर मोर्निंग वॉक, रेलवे ट्रैक पर रेल बनाना से बचें। कभी-कभी बच्चें चलती हुई रेल पर पत्थर फेंक देते है, जिससे किसी भी यात्री या चालक को गंभीर चोट लगने का खतरा रहता है, इस तरह की गलत गतिविधियों से बचना चाहिए, नहीं तो पकडे जाने पर जेल एवं जुर्माना दोनों हो सकते है, अजनबियों से सावधानी बरते और किसी भी प्रकार की खाने की वस्तु उनसे न लें। बच्चों को बताया कि वह रेल सुरक्षा के नियमों का पालन करें, आपातकालीन स्थिति में रेलवे कर्मचारियों की सहायता ले एवं सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल हेल्प लाईन नम्बर 139 या 182 (महिलाओं की सुरक्षा के लिए) पर सम्पर्क कर सकते है।
Post Views: 243













Total views : 115988