
LP Live, Muzaffarnagar: जिले में नवरात्री, दशहरा पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर व्रत कि मिठाइयों, दुग्ध उत्पाद, घी, कुटू आटा, सिंघारा आटा, व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष छापामार अभियान चलाकर विभिन्न नमूने एकत्रित किये गये हैं।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी पर्वों- नवरात्री, दशहरा पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर व्रत कि मिठाइयों, दुग्ध उत्पाद, घी, कुटू आटा, सिंघारा आटा, व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अर्चना धीरान, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद मुजफ्फरनगर तथा शिव कुमार मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में विशेष छापामार अभियान चलाया गया। छापा मार अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर टीम द्वारा निम्नलिखित नमूने एकत्रित किए गए।
इन स्थानों पर हुई छापेमारी
कुटुम्ब रिटेल्स, जी. टी. रोड, खतौली से कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, सोहनलाल शांतिप्रसाद, बड़ा बाजार, खतौली से सिंगाड़े का आटा एवं ए आर पाल किराना स्टोर, भूड़ , खतौली से कुट्टू का आटा व साबूदाना के कूल 05 विधिक नमूने नियमानुसार संग्रहित किये गये। एक नमूना ओम शांति प्रोविजन स्टोर से कुट्टू की गिरी का संग्रहित किया गया।
तहसील जानसठ से निम्नलिखित नमूने संग्रहीत किए गए।
. पेस्ट्री – बालाजी कनफेक्शनरी, बेहड़ा सादात, ककरौली।
. पनीर – आजाद डेयरी, मोरना
. मिल्क क्रीम – आजाद डेयरी, मोरना
. कुट्टू का आटा – श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज, मोरना
. साबूदाना – खुशी प्रॉविजन स्टोर, शुक्रताल, जानसठ से एकत्रित किए गए।
इस प्रकार कुल 11 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल चौधरी, सुनील कुमार तथा मनोज कुमार एवं कुलदीप सिंह सम्मिलित रहे।
Post Views: 121













Total views : 89748