नामचीन मिठाई विक्रेता समेत कई प्रतिष्ठानों पर होली को लेकर छापा, नमूने जब्त


LP Live, MuzaffarNagar: होली को लेकर बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान एक नामचीन मिठाई विक्रेता के प्रतिष्ठान से खोया सहित तीन नमूने जब्त कर जांच को भेजे। इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों पर घी, तेल सहित अन्य को सीज किया गया।
होली को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान एवं मुख्य का सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम ने अंकित विहार स्थित प्रमोद कुमार की प्रतिष्ठान पर छापेमारी की, जहां घी को संदिग्ध मानते हुए नमूने संग्रहित किए। नई मंडी में मिठाई विक्रेता के प्रतिष्ठान से खोये की जांच की, जिसके बाद वहां से खोए का नमूना लिया। वहाँ से ही चाकलेट के नमूने भी संग्रहित किए गए, जिसमें मानकों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। टीम ने कूकडा रोड स्थित नेहा प्रोविजन स्टोर 205 लीटर घी सीज किया, जिसका मूल्य 1,64000 रुपये आंका गया। श्यामा श्याम ट्रेडर्स से 88 लीटर सरसों का तेल सीज किया गया। इसके साथ ही बूंदी के लड्डी के भी नमूने जब्त किए गए। अजय प्रोविजन स्टोर से पापड के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि कुछ प्रतिष्ठानों की मिठाईयों की शिकायत थी, जिसके कारण वहां से लड्डू खोया आदि के नमूने लिए। वहीं होली पर शुद्ध खाद्य पद्धार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जांच की गई। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
