PWD का कनिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
LP Live, Muzaffarnagar: सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कनिष्ठ सहायक ने खतौली मीरापुर रोड पर बनाए विवाह मंडप की एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत विवाह मंडप के मालिक ने एंटी करप्शन टीम को दी थी। टीम कनिष्ठ सहायक को थाना सिविल लाइन लेकर पहंुची है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोश सिंह ने बताया मुजफ्फरनगर के थाना फलावदा के नागलोई निवासी रिटायर्ड दरोगा सतेन्द्र सिंह खतौली मीरापुर रोड पर गणपति मंडप बना रहे है। उनका कहना कि विवाह मंडप की एनओसी लेने के लोक निर्माण विभाग में आवेदन किया था। एनओसी देने के लिए लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ सहायक सचिन कुमार निवासी पचैंडा रोड से रिश्वत की मांग की थी। एनओसी देने के लिए मोटी रकम की मांग की गयी थी। हालांकि 20 हजार रुपए में एनओसी देने की बात हो गयी थी। रिटायर्ड दरोगा ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की थी। मंगलवार को टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जयपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन ले आयी।