पीटीआई सुधीर कुमार सहित तीन शिक्षकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
LP Live, Muzaffarnagar: भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में यूपी टीम की जिम्मेदारी के लिए क्रीड़ा शिक्षकों को मैनेजर और कोच नियुक्त किया है। इसमें मुजफ्फरनगर के भी तीन क्रीड़ा शिक्षकों को इसमें शामिल किया गया है।
बिरालसी स्थित दयानंद गुरुगुल इंटर कालेज के क्रीड़ा शिक्षक सुधीर कुमार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए जनरल मैनेजर बनाया है। पीटीआई सुधीर कुमार ने बताया, 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर 17 व अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग में होगी, जिसकी यूपी में उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। यह राष्ट्रीय विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता 27 दिसंबर से एक जनवरी 2024 तक भोपाल में आयोजित होगी। यूपी की जिम्मेदारी सौंपते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें उनका नाम भी शामिल है। हालांकि कि डा. भीमराय अम्बेडर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्राचार्या भगवती सिंह की सूची में मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कालेज के डा. राहुल कुशवाहा और वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज नई मंडी की क्रीड़ा शिक्षक बबीता राणा को कोच और मैनेजर की जिम्मेदारी दी है।