आनलाइन हाजरी के विरोध में फिर प्रदर्शन करने की तैयारी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन स्कूलों में स्वयं पहुंचकर शिक्षकों को आनलाइन उपस्थिति लगाने के लिए समझा रहे हैं, लेकिन यहां के शिक्षक उनकी एक बात मानने को तैयार नहीं है। रविवार को आर्यपुरी स्थिति शिक्षक भवन पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने वार्ता की और सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का एलान किया। संजीव बालियान ने बताया कि हम किसी भी हाल में आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में कलक्ट्रेट परिसर में आनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार को धरना-प्रदर्शन करेंगे। हमारे संगठन के साथ महिला शिक्षक संघ, यूपीपीएसएस, वीबीटीसी, यूपीपीएसएस, प्राथमिक शिक्षक संघ, आदि संगठन के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। आनलाइन उपस्थिति के विराध में धरना दोपहर ढ़ाई बजे शुरू होगा।