
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली महारैली की सफलता को लेकर रविवार को मंडलाध्यक्ष तालिब हसन की अध्यक्षता एवं मंडलीय उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा के संचालन में शिक्षकों की बैठक हुई। एसडी इंटर कालेज में हुई बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए निरंतर संघर्ष जारी है। संघर्ष के क्रम में 25 नवंबर को टीईटी अनिवार्यता व यूपीएस-एनपीएस एवं निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय आवाह्न पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में महमहारैली आयोजित की जाएगी। इसमें देश के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
मंडल अध्यक्ष तालिब हसन ने सभी विभागीय संगठनों से आगामी महारैली की सफलता के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील की। मंडलीय मंत्री प्रवीण चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए अटेवा दृढ़संकल्पित है। मंडल उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा ने कहा कि आरटीई एक्ट लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों पर थोपे जा रहे टीईटी की अनिवार्यता का भी पुरजोर विरोध करेंगे। बैठक में शामली जिलाध्यक्ष नवनीत गहमरी, जिला महामंत्री प्रताप सिंह, सहारनपुर जिला संरक्षक डा. अजय शर्मा, जिला महामंत्री पंकज सिरोही, बिजनौर जिला महामंत्री सुभाष चंद्र यादव, जिला संगठन मंत्री दिवाकर चौधरी राकेश कुमार रवि, शिव कुमार कटारिया, पंकज सिरोही, सुरेन्द्र पांडेय, अमित कुमार, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, हरिपाल सिंह, लहरी सिंह, डा. दीपक गर्ग, यशपाल अरोरा, रमेश चंद, सुनील पंवार,अनिल सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, सार्थक शर्मा, संजय राठी, प्रशांत शर्मा,कपिल शर्मा,अशोक कुमार,विनय त्यागी, डा. राजबल सिंह, अजय गुप्ता,विरेन्द्र कुमार, रवि कुमार, संचय त्यागी, हंस कुमार, विजय सिंह,नीरज बालियान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 38













Total views : 87075