मुजफ्फरनगर के इन गांवों में होगा प्रीति पाल का स्वागत
LP Live, Muzaffarnagar: पेरिस पैरा ओलंपिक में दो रजत पदक विजेता भारत की बेटी प्रीति पाल के स्वागत के लिए अखिल भारतीय पाल महासभा ने विशेष तैयारी की है। महासभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल ने बताया कि 13 सितंबर को सुबह 11 बजे भंगेला चैक पोस्ट पर सर्व समाज एकत्रित होगा। प्रीति पाल के स्वागत में 500 से ज्यादा गाड़ियां भंगेला चैक पोस्ट पर रहेगी। वहां से प्रीति पाल को लेकर मुजफ्फरनगर शहर में शिव चौक से होते हुए अहिल्याबाई चौक पर मां देवी अहिल्याबाई होल्कर को माल्यार्पण करते हुए वहां से भोपा रोड पुल से विश्वकर्मा चौक व वहां से शहीद प्रेमपाल चौक होते हुए गांव बिलासपुर में भी भव्य स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर से भिककी चौराहा से बेहड़ा सादात मैन रोड पर जितने भी गांव हैं, सब जगह प्रीति पाल के स्वागत की तैयारी की गई है। बेहड़ा सादात होते हुए खुजेड़ा, जटवाड़ा, तालडा से जानसठ मोड़ होते हुए सिलारपुर, सम्भलहेड़ा से मीरापुर में मैक्स मिलियन रेस्टॉरेंट पर स्वागत होते हुए प्रीति पाल कैथोड़ा, पूठी इब्राहिमपुर से रामराज होते हुए अपने पैतृक गांव हासमपुर पहुंचेगी।