पीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रपति को भेंट की श्रीमद् भागवत गीता
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं बाल दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने बच्चों को आगे बढ़कर कामयाबी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं ने इस दौरान राष्ट्रपति भवन का अवलोकन भी किया।


पीआर पब्लिक स्कूल के निदेशक अनघ सिंघल के प्रयास से विद्यालय के कक्षा 11 की छात्रा नेहा कौशिक, कक्षा 10 से शौर्य राणा, कक्षा 9 से नमन सिंघल और कक्षा 6 से नव्या ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। बच्चों ने राष्ट्रपति भवन की भव्यता और वहां की ऐतिहासिकता का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने छात्र-छात्राओं को कहा कि हम अकसर कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस भविष्य को सुरक्षित रखना और इसका उचित पालन-पोषण सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को पढ़ने की आदत अपनाने को कहा और महान हस्तियों की जीवनियां पढ़ने की भी सलाह दी। राष्ट्रपति से मिलने के बाद छात्रों ने राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का अवलोकन किया। वहां अलग-अलग देशों से मिले हुए अनोखे उपहारों के दर्शन किए। बच्चों ने पद्म विभूषण, भारत रत्न जैसे पुरस्कारों के दर्शन किए। विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार सिंघल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और यह यात्रा उनके जीवन के लिए उपयोगी बताई।
