
लोकपथ लाइव,नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के बेहद खराब स्तर पर पहुंचने के बाद स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने कक्षा नौवीं और 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ यानी ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई पहले से ही हाइब्रिड मोड पर संचालित हो रही है।


यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेप) के तहत चरण-चार को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

यह आदेश दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, शिक्षा निदेशालय, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को अगले आदेश तक जहां भी संभव हो, हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदूषण के गंभीर हालात को देखते हुए यह कदम छात्रों की सेहत को ध्यान में रखकर उठाया गया है। हालात सामान्य होने तक स्कूलों में यह व्यवस्था जारी रहेगी।












Total views : 141922