बसपा-रालोद के टिकट को लेकर सियासी खलबली, रणवीर सैनी व यशिका चौहान हो सकते हैं प्रत्याशी
LP Live, Muzaffarnagar : मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर अब सियासी तापमान आसमान पर है। सपा की ओर से सुम्बुल राणा को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा कभी भी हो सकती है। सांसद चंदन चौहान की पत्नी याशिका चौहान के साथ ही अरूज असगर, प्रभात तोमर, अजित राठी, रमा नागर, मिथलेश पाल, संजय राठी समेत काफी उम्मीदवार हैं। लेकिन फिलहाल टिकट की दौड़ में सबसे तेज नाम याशिका चौहान और अरुज असगर का बताया जा रहा है।
दूसरी तरफ बसपा के टिकट को लेकर सियासी माहौल में जबरदस्त खलबली है। वैसे तो बसपा ने शाह नजर को उम्मीदवार बनाया हुआ है। लेकिन चर्चा है कि बसपा प्रत्याशी बदल सकती है। सूत्र बताते है कि टिकट बदलेगा तो दावेदारों में अब भी काफी चेहरे हैं। लेकिन एक चेहरे का नाम बसपा के टिकट की दौड़ में सबसे आगे वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सैनी का नाम है। पत्रकार रणवीर सैनी थानाभवन के पूर्व विधायक मलखान सिंह सैनी के दामाद हैं। साथ ही पत्रकारिता जगत में लंबे समय से सक्रिय हैं तो समाज और क्षेत्र में उनकी अपनी अलग पहचान भी है। अगर रणवीर सैनी बसपा उम्मीदवार बने तो मीरापुर पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। टिकट घोषणा से पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती सभी समीकरण को हर एंगल से देख रही हैं।
वीडियो लिंक