
LP Live, Lucknow: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 121 दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर कर दिया है। यह दल 51 जिलों में पंजीकृत हैं। इसमें गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सहित 51 जिलों से 121 दल शामिल है। इनको राजनीतिक दलों की सूची से बाहर करने की वजह पिछले कई वर्षों में कोई लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना रहा है। मुजफ्फरनगर से केवल एक दल समाज सेवा पार्टी को बाहर किया गया है। गाजियाबाद की बहुजन सेना और भारतीय कोटिल्य सेना शामिल है।
एक अपील का मिलेगा मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, आयकर अधिनियम 1961 तथा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत मिलने वाले सभी लाभ अब नहीं मिलेंगे। हटाए गए दल 30 दिनों के अंदर भारत निर्वाचन आयोग में अपील कर सकते हैं।
Post Views: 457













Total views : 86205