उत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती परीक्षा में 726 परीक्षार्थी अनुपस्थित

24 सेंटरों पर हुई दो पालियों में परीक्षा। डीआइजी अजय सहानी ने किया निरीक्षण।

LP live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिन के लिए शनिवार से शुरू हुई। मुजफ्फरनगर में परीक्षा के लिए बने 24 केंद्रों पर पहले दिन 24474 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। मुजफ्फरनगर में दोनों पालियों के दौरान 726 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक परीक्षा की पहली पाली के लिए पंजीकृत 12,600 परीक्षार्थियों में 12,237 ही केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। सभी को चैकिंग के बाद केंद्रों में प्रवेश मिला।  363 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। इसके बाद दोपहर तीन बजे दूसरी पाली शुरू हुई। इसमें भी पंजीकृत 12,600 परीक्षार्थियों में से 12,237 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। इन्हें भी चैकिंग के बाद कक्षों में प्रवेश मिला। परीक्षा पांच बजे संपन्न हुई, जिसमें भी 363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में दो-दो घंटे चली परीक्षा के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। डीआइजी अजय सहानी ने भी जिले में पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। उधर, परीक्षा केंद्रों के आसपास के प्रतिष्ठानों को बंद कराया गया। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया, परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई। आज भी दो पालियों में 24 केंद्रों पर परीक्षा होगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button