युवकों को बंधक बनाने वालो पर पुलिस की बढ़ी सख्ती
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में युवकों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमे में आईपीसी की धारा 365 की बढोतरी की है। मामले का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों में हडकम्प मचा था। अखिल भारतीय पाल महासभा के पदाधिकारी पीड़ितों के साथ एसएसपी से भी मिले, इसके बाद इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक्शन लिया गया।
मोहल्ला गांधीनगर निवासी कृष्णपाल व उसका साथी सोनू भोपा रोड पर स्थित रोडी बजरी की दुकान पर किराए पर ट्रैक्टर चलाते है। आरोप था कि उनका दुकान मालिकों पर 30 हजार रुपए बकाया चल रहा था। बकाया पैसे मांगने पर आरोपी दुकानदार दीपांशु व वरुण कुमार ने दोनों को दुकान के पीछे मकान में बंधक बना लिया। आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर उनके हाथ रस्सी से बांधकर छत पर लगे जाल से लटका दिया। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीडितों को बंधक बनाया था। पुलिस ने मामले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को पीडित परिवार के लोग एसएसपी से मिले। उसके बाद इस मामले में नईमंडी कोतवाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 365 की बढोत्तरी की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।