
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रीमियर लीग टी-20 की तैयार तेज कर दी है। गुरुवार से ही गूगल फॉर्म के माध्यम सें ऑनलाइन प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है।
एमसीए सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि गत वर्ष एमपीएल टी-20 हुआ था। इस बार समिति द्वारा 2 नई टीमों को प्रवेश दिया जाएगा जिससे कुल 10 टीम इस बार भाग लेंगी। सीजन- 2 मे 10 टीमों के प्रारूप मे कुल 23 मैच खेले जायेगे। इस बार टीमों को कैश प्राइज भी बढ़ाया जा रहा है। सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि जनवरी में इसके लिए ट्रायल होंगे। प्लेयर्स ड्राफ्टिंग और ऑक्शन किया जाएगा। सभी मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही खेले जायेगे। बताया कि इस बार हर टीम को 15 मे सें 4 खिलाडी जोन सें बाहर के चुनने की छुट होंगी, बाकी 11 खिलाडी मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिलों सें होंगे। कुल मिलाकर 150 खिलाडी एक मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। खिलाड़ियों के लिए आज से आनलाइन पंजीकरण खोल दिए गए हैं। बैठक में भूपेंद्र यादव, कुशल पाल सिंह, संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, रोहन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 263













Total views : 143038