
LP Live, Muzaffarnagar: एम.जी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के परिसर में रविवार 28 सितम्बर 2025 को निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एम.जी. चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग द्वारा अतिथियों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं परामर्श हेतु आए रोगियों का विद्यालय परिसर में हार्दिक स्वागत किया गया।


प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि यह शिविर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी (मुजफ्फरनगर) के सहयोग से किया गया।

इसमें विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. स्वाति अग्रवाल (एम.बी.बी.एस., एम.एस.) द्वारा 100 से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं निशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर 10 से अधिक रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया, जिनका ऑपरेशन भी वरदान नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क किया जाएगा। डॉ स्वाति अग्रवाल ने बताया की त्योहारों के बाद सभी का आपरेशन कराया जाएगा।
प्रधानाचार्या ने बताया कि एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्रत्येक माह के चौथे रविवार को नियमित रूप से इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

मुजफ्फरनगर में हर महीने पांच हजार लोगों को काट रहे कुत्तें, कब टूटेगी नगरपालिका प्रशासन की नींद
शिविर के सफल आयोजन में एम.जी. चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल, वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष शिव चरण दास गर्ग, सचिव पवन कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा।











Total views : 86302