यात्री ध्यान दें… कोहरे में अंबाला तक दौडेगी जालंधर एक्सप्रेस
LP Live, New Delhi: ठंड के साथ कोहरा बढ़ गया है, लेकिन इस बार गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर के यात्रियों को जालंधर एक्सप्रेस रद्द रहने की पूर्ण परेशानी नहीं रहेगी। उत्तर रेलवे ने इस बार दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहने वाली जालंधर एक्सप्रेस को पूरे रूट के बजाए केवल अंबाला से जालंधर के बीच ही रद्द किया है, जबकि नई दिल्ली से मुजफ्फरनगर होते हुए जालंधर एक्सप्रेस अंबाला तक अप एडं डाउन में दौडेगी।
नई दिल्ली से जालंधर तक चलने वाली जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन ठंड और कोहरे के चलते दिसंबर से फरवरी तक रद्द की जाती थी। इस महत्वपूर्ण ट्रेन के रद्द रहने के कारण दैनिक रेल यात्री संघ यात्रियों के अलावा अन्य यात्रियों को मुजफ्फरनगर सहित अन्य स्टेशनों से ट्रेन की किल्लत झेलनी पड़ती थी। इस समस्या को लेकर मुजफ्फरनगर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष धनश्याम भगत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डीआरएम को ट्वीट कर जालंधर एक्सप्रेस रद्द नहीं करने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने फैसला लिया कि इस बार जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन को केवल अंबाला से जालंधर के बीच ही रद्द किय गया है। नई दिल्ली से अंबाला के बीच ट्रेन का संचालन रहेगा। उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दिसंबर से 28 फरवरी तक जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन केवल अंबाला से जालंधर के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन इस बाद दिल्ली से अंबाला तक चलेगी।