ब्रहम प्रकाश पाल बोलें, मुजफ्फरनगर में फिर बनाएंगे पाल समाज का विधायक
LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय पाल महासभा के मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण समारोह में नोएड़ा से रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश पाल ने समाज के युवाओं में आगे बढ़ने का जोश भरा। उन्होंने कहा कि बच्चों को परीक्षा में शतप्रतिशत लाने के लिए मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वह खाने-पीने में बेटियों को भी बेटों के बराबर दें, क्योंकि हमारी बेटी खूब दूध और घी खाएंगी तो वह तंदरूस्त होगी। पढ़ाई के साथ खेलों में सफल होगी। यह दौर तकनीकि शिक्षा में प्रतिस्पर्धा का है। इस लिए तकनीकि शिक्षा में समाज के बच्चों को ज्यादा लगन दिखानी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का भी समाज के लोगों को गुरूमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का नेता हर पार्टी में है, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जिसके जिम्मेदार वह स्वंय है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मिथलेश पाल मोरना सीट से विधायक रह चुकी हैं। अब मीरापुर विधानसभा में फिर से उपचुनाव हैं। समाज के सभी नेता एक हो जाएं और निर्णय कर लें कि हम में से किसी एक को विधायक बनाना है, फिर देखें कैसे टिकट नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि वह आपस में सलाह कर एक प्रत्याशी पर सहमति बनाएं। दावा है कि टिकट के साथ जीत भी निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा की मीरापुर विधानसभा में पाल समाज की बड़ी संख्या में वोट है। इससे बेहतर मौका कोई हो नहीं सकता है। सब एक हो जाए तो विधायक बनने की परंपरा इस जिले में भी शुरू हो जाएगी, जैसे कानपुर और आगरा में चल रही है।