
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में विंटर सिजल्स शीर्षक से एक दिवसीय ओवरनाइट कैंप स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए लगाया गया। इसमें छात्रों ने रातभर स्कूल में रूककर विभिन्न एक्टिविटी में प्रतिभाग किया।

स्कूल में ओवरनाइट कैंप के लिए शनिवार की दोपहर 2:30 बजे बच्चों ने चेकइन किया। इसके बाद बच्चों ने दिनभर विविध गतिविधियां की, जिसमें कैमल राइडिंग, हॉर्स राइडिंग, हॉट एयर बैलून और ज़िप लाइन का आनंद लिया। कैंप का मुख्य आकर्षण रहा एडवेंचर एक्टिविटीज रही, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने टीम वर्क, आत्मविश्वास और साहस जैसे गुणों को अनुभव किया। शाम ढलते ही कैंपस में बोनफायर हुआ। छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से रात्रि को जीवंत बना दिया। शिक्षकों की निगरानी में छात्र-छात्राओं ने स्लीपओवर कर पलों का यादगार बनाया। रविवार की सुबह बच्चों को चेक-आउट कराया गया। कैंप के दौरान प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत, कार्डिनेटर मोनिका अग्रवाल, काउंसलर रश्मि रस्तोगी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं भी रातभर विद्यालय में रही।
Post Views: 259













Total views : 142672