उत्तर प्रदेशव्यापार
आइआइए मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन बने पवन कुमार गाेयल


LP Live, Muzaffarnagar: आइआइए मुजफ्फरनगर चैप्टर ने चेयरमैन के पद पर पवन कुमार गोयल को मनोनित किया गया। दो वर्ष से इस पद पर कार्यभार संभाल रहे चेयरमैन विपुल भटनागर के बाद पवन कुमार गाेयल का जिम्मेदारी मिली है। इस अवसर पर पवन कुमार गोयल ने कहा कि मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के दिशा-निर्देश में उद्यमियों की समस्याओं के निवारण को काम करूंगा। पवन कुमार गोयल ने नीरज केडिया को केन्द्रीय कार्यकरणी सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी। नीरज केडिया ने कहा कि उद्योगों को सुगमता से चलाने के लिये कुछ नियमों में बदलाव की आवश्यकता है। यदि उद्योगों को उपयुक्त माहौल मिले तो मुजफ्फरनगर का उद्योग देश मे ही नहीं विदेशों मे भी अपनी साख बनाने में सक्षम है। मुजफ्फरनगर के समस्त उद्योगो के सहयोग से व सभी को साथ लेकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा
